Surprise Me!

रिटायरमेंट/इस्तीफे पर वायरल हुआ | Jagdeep Dhankhar Resigns| Parliament Session | The Rajneeti

2025-07-22 1 Dailymotion

अचानक उनको इस्तीफा देना पड़े.. मोदी शाह की उनसे इतनी नाराजगी थी को 12 घंटों तक मोदी ने उनके इस्तीफे पर स्वास्थ्य पर कोई चिंता, प्रतिक्रया या शुभकामना तक नहीं दी..जबकि दोस्तो, उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ ने 21 जुलाई रात 8.00 बजे के करीब इस्तीफा दिया था। करीब 9.30 बजे यह खबर सार्वजनिक हुई। लेकिन न तो पीएम मोदी, न नंबर 2 अमित शाह और न बतौर राजनीतिक दल बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस के तमाम नेता पूरी रात प्रतिक्रिया देते रहे। जब सवाल उठने लगे, मोदी शाह बीजपी को घेरा जाने लगा तब जाकर पीएम मोदी ने अगल दिन 22 जुलाई को दोपहर बाद यानी की 14 घंटों बाद महज 2 लाइन की प्रतिक्रिया दी..मोदी ने लिखा-
श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
#therajneeti #monsoonsession2025 #BJP #RajyaSabha #PoliticalStorm #DhankharResignation #NextVicePresident #modigovernment #parliamentsession2025 #jagdeepdhankhar #VicePresidentResignation #indiapolitics